आगर मालवा।शहर के घाटी नीचे क्षेत्र में आयुर्वेदिक डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रोगिया का इलाज एलोपैथी पदवाओं से करते हुवे रंगे हाथ पकड़ा है. संबंधित डॉक्टर एलोपैथी पद्धति से इलाज करने संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया. निजी क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम नर सील कर दिया.
आयुर्वेदिक डॉक्टर कर रहा था एलोपैथी से इलाज, स्वास्थ विभाग ने सील किया अस्पताल - आगर स्वास्थ्य विभाग की टीम
आगर मालवा में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ऐलोपैथी पद्धति से इलाज करते हुए पाया. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में छापा मारा. जहां एक्सपाय़री देट की दवाइयां टीम को मिली. टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है.
स्वास्थ विभाग ने सील किया अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग की टीम के नोडल अधिकारी डॉ विजेंदर ने बताया कि आशीष मालानी की शिकायत के बाद हम इस क्लीनिक पर पहुंचे थे. यहां डॉक्टर रमेशचंद्र अग्रवाल के पास बीएएमएस की डिग्री मिली है. लेकिन ये एलोपेथी से इलाज कर रहा था. यहां एक्सपायरी दवाइयां भी मिली है. क्लिनिक को सील कर आगामी कार्रवाई प्रस्तावित की गई.