मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आयुर्वेदिक डॉक्टर कर रहा था एलोपैथी से इलाज, स्वास्थ विभाग ने सील किया अस्पताल

आगर मालवा में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ऐलोपैथी पद्धति से इलाज करते हुए पाया. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में छापा मारा. जहां एक्सपाय़री देट की दवाइयां टीम को मिली. टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है.

Health Department sealed the hospital
स्वास्थ विभाग ने सील किया अस्पताल

By

Published : Dec 9, 2020, 11:06 PM IST

आगर मालवा।शहर के घाटी नीचे क्षेत्र में आयुर्वेदिक डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रोगिया का इलाज एलोपैथी पदवाओं से करते हुवे रंगे हाथ पकड़ा है. संबंधित डॉक्टर एलोपैथी पद्धति से इलाज करने संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया. निजी क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम नर सील कर दिया.

स्वास्थ विभाग ने सील किया अस्पताल
आगर में रमेशचन्द्र अग्रवाल सालों से अपने निजी क्लीनिक में रोगियों का इलाज करते आ रहे हैं. पिछले दिनों आशीष मालानी नाम के एक व्यक्ति ने अपने परिजन का यहां इलाज करवाया था. मालानी इलाज से संतुष्ट नहीं हुआ. उसने रमेशचंद्र अग्रवाल से मेडिकल डिग्री दिखाने की बात कही. इस बात पर दोनों के बीच काफी बहस हुई. बाद में आशीष मालानी ने संबंधित डॉक्टर की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को कर दी.जब स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पहुंची तो रमेशचंद्र अग्रवाल केवल अपनी बीएएमएस की डिग्री दिखा पाए.मिली एक्सपायरी दवाइयांडॉक्टर के निजी क्लीनिक से स्वास्थ्य विभाग की टीम को बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी मिली. वहीं यहां पर विभिन्न जांचों की मशीने भी बरामद की गई. इस संबंध में रमेशचंद्र अग्रवाल स्वास्थ विभाग की टीम को कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाए.

स्वास्थ्य विभाग की टीम के नोडल अधिकारी डॉ विजेंदर ने बताया कि आशीष मालानी की शिकायत के बाद हम इस क्लीनिक पर पहुंचे थे. यहां डॉक्टर रमेशचंद्र अग्रवाल के पास बीएएमएस की डिग्री मिली है. लेकिन ये एलोपेथी से इलाज कर रहा था. यहां एक्सपायरी दवाइयां भी मिली है. क्लिनिक को सील कर आगामी कार्रवाई प्रस्तावित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details