आगर। जिले में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग का अमला निरीक्षण करने के लिए ग्राम कचनारिया पहुंचा. स्वास्थ्य विभाग का अमला जैसे ही दल गांव में पहुंचा तो यहां उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा बनाया.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कचनारिया में किया औचक निरीक्षण - आगर समाचार
आगर मालवा में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग का अमला निरीक्षण करने के लिए कचनारिया गांव पहुंचा. स्वास्थ्य विभाग का अमला जैसे ही दल गांव में पहुंचा तो यहां उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले.
आपको बता दें कि बीएमओ राजीव बरसेना सहित स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दल ग्राम कचनारिया निरीक्षण करने पहुंचे, जब दल गांव की आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचा तो उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगा मिला. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बुलाने पर पता चला कि एएनएम पहले ही चली गई हैं. आशा कार्यकर्ता ने बताया कि सुबह 10.30 बजे गांव में आईं थी और 2 बजे वापस चली गईं. अधिकारियों के दल ने मौका पंचनामा बनाया और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इस दौरान पर डॉक्टर एसएम जोशी राजेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे.