आगर मालवा। जिले के बाहर काम करने वाले मजदूरों का स्थानीय कृषि उपज मंडी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. तनोडिया निवासी ये मजदूर जिले के बाहर काम करते थे और जिले में वापस लौटे थे. ये सभी मजदूर स्वस्थ्य पाए गए हैं.
सौ से अधिक मजदूरों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, किया होम क्वॉरेंटाइन - india fights corona
आगर मालवा के तनोडिया निवासी मजदूरों का हेल्थ चेकअप किया गया. जिनमें सभी मजदूर स्वस्थ पाए गए. जिन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
जिले के 100 से अधिक मजदूरों का हेल्थ चेकअप किया गया. जिसमें सभी मजदूर स्वस्थ पाए गए हैं. इन मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन भी कर दिया गया है. साथ ही सभी को कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा गया है.
बता दे कि, ये मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में अलग-अलग शहरों में काम करने गए हुए थे. अब काम न मिलने पर सभी अपने घर तनोडिया लौटे हैं. इनके आने की सूचना मिलने पर आगर से चिकित्सकों की टीम तनोडिया पहुंची. चिकित्सक डॉ कुलदीप कटारे ने बताया कि, सभी मजदूरों का परीक्षण किया गया, सभी स्वस्थ है. सभी को 14 दिन तक के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है.