आगर मालवा। गुरुजी शिक्षा संघ ने अपनी वरिष्ठता और अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और नारेबाजी भी की.गुरुजी शिक्षक संघ ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि उनकी नियुक्ति वर्ष 1997 की है, इनके साथ ही एक साल बाद संविदा शिक्षक और शिक्षाकर्मियों की भी नियुक्ति हुई थी.
गुरुजी शिक्षक संघ ने वरिष्ठता को लेकर सौंपा ज्ञापन
आगर मालवा में गुरूजी संघ ने अपनी वरिष्ठता बढ़ाने के लिए और अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा .
गुरुजी शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने गुरुजी शिक्षक के साथ भेदभाव करते हुए संविदा शिक्षक और शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति दिनांक से ही वरिष्ठता बढ़ाई, जबकि गुरुजी शिक्षक की वरिष्ठता साल-2008 से बढ़ाई गई है, जिसके चलते उन्हें क्रमोन्नति और आर्थिक नुकसान हो रहा है.
कांग्रेस ने भी चुनाव से पहले अपने वचनपत्र में गुरुजी शिक्षक को वरिष्ठता बढ़ाने का उल्लेख किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी वरिष्ठता नियुक्ति दिनांक से नहीं बढ़ाई गई है.