मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Guru Rashi Parivartan 2022 : इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से - jupiter in pisces

गुरु राशि परिवर्तन 13 अप्रैल 2022 से ज्यादातर राशियों को शुभ या मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. कुछ राशियों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है. गुरु को वैभव, भाग्य, समृद्धि, विवाह, ज्ञान और विवेक का कारक माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि गुरु राशि परिवर्तन (Guru Rashi Parivartan 13 April 2022) का सभी 12 राशियों पर असर. Jupiter transit in Pisces 2022

jupiter transit in pisces 2022
गुरु का राशि परिवर्तन मीन राशि में बृहस्पति

By

Published : Apr 12, 2022, 8:13 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 3:31 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क :ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है. 13 अप्रैल 2022 से बृहस्पति शनिदेव की कुंभ राशि को छोड़कर अपनी मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं. गुरु राशि परिवर्तन से ज्यादातर राशियों को शुभ या मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. कुछ राशियों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है. कर्क इनकी उच्च तथा मकर नीच राशि कही गई है. काल पुरुष की कुंडली के अनुसार गुरु बारहवें भाव में गोचर करेंगे, जिसे लाभ का भाव का माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि गुरु राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर क्या असर है.

मेष राशि:गुरु आपकी राशि मीन से बारहवें भाव में गोचर (Jupiter transit in Pisces 2022) करेगा, धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. नौकरी पेशा करने वाले जातकों को पदोन्नति मिल सकती है. विदेश यात्रा अथवा विदेशी नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा. इस दौरान आपको पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. अत्यधिक खर्च के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है. व्यापारियों के लिए मुनाफे के योग बन रहे हैं. किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे. जमीन जायदाद अथवा मकान वाहन में भी धन का निवेश करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा. ज्ञात-अज्ञात शत्रुओं से बचें और विवादित मामले को बाहर ही सुलझाएं. भूमि या घर की खरीदारी के लिए समय अनुकूल है.

ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि:गुरु वृषभ राशि से एकादश भाव में गोचर करेगा. इस दौरान आपको कार्यस्थल पर सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. आय के साधन तो बढ़ेंगे, साथ ही दिया गया धन भी वापस मिलेगा. उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कार्यशैली में सुधार होगा. आपकी ऑफिस में तारीफ हो सकती है. नौकरी पेशा करने वाले जातकों को पदोन्नति मिल सकती है.परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के प्रति जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे. प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी. संतान संबंधी चिंता दूर होगी. संतान प्राप्ति एवं उन्नति के योग.

Love Horoscope: लाइफ में है सच्चे प्यार की चाहत तो रखें वाणी और व्यवहार पर संयम

मिथुन राशि:गुरु मिथुन राशि से दशम भाव में गोचर करेगा. आप कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे. बृहस्पति आपके लिए पद और गरिमा की वृद्धि कराएंगे. सरकारी विभागों में कार्य तो संपन्न होंगे ही किसी टेंडर के लिए आवेदन करना हो तो वो भी अनुकूल रहेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन भी अनुकूल रहेगा. झगड़े तथा कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में निर्णय आपके पक्ष में रहेगा. राजनीति संबंधी कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी. धैर्य से काम लेंगे. इस समय धैर्य से काम लेंगे और धन-खर्च अधिक करेंगे.

कर्क राशि:गुरु ग्रह आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेगा. गुरु ग्रह का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. भाग्योन्नति तो होगी ही कोई बड़ा कार्य आरंभ करना हो या किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा. धर्म और अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी. सामाजिक कार्यों तथा धार्मिक ट्रस्टों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य करेंगे. विदेश में सर्विस या नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा. कुल मिलाकर यह समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है.

सिंह राशि:बृहस्पति का प्रभाव अच्छा नहीं कहा जा सकता. उतार-चढ़ाव रहने वाला है. स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा. अपने ही लोग विवाद-षड्यंत्र करते रहेंगे किंतु इन सबको परास्त करते हुए आप सफल रहेंगे. प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों और विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंकों के लिए कठिन प्रयास करने होंगे. संतान की चिंता परेशान करेगी. लव-लाइफ में भी उदासीनता रहेगी. करियर में आपको अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. ससुराल से सहयोग मिल सकता है. व्यापारियों के लिए मुनाफे के योग बन रहे हैं.

मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद,धन और पराक्रम में होगी वृद्धि

कन्या राशि:राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए बृहस्पति आपको कई तरह के सुखद आश्चर्य का सामना करवाएंगे. परिवार में मांगलिक आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों का अवसर आएगा. विवाह की वार्ता सफल रहेगी. ससुराल से सहयोग मिलेगा. इस अवधि के दौरान किसी भी तरह की पार्टनरशिप में व्यापार करना चाह रहे हों तो उसके लिए गुरु के गोचर का प्रभाव अनुकूल रहेगा. सरकारी प्रतिक्षित कार्य संपन्न होंगे और सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना हो तो सफलता के योग हैं . इस समय आपको खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. लव-लाइफ में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा रिश्तों में थोड़ा संभलकर रहें.

तुला राशि:गुरु ग्रह तुला राशि से छठे भाव में गोचर करेगा. गुरु ग्रह के प्रभाव से नौकरी और व्यापार की दृष्टि से बेहतर रहेगा किंतु गुप्त शत्रुओं से बचें. आपके जान-पहचान के लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे, आप सावधान रहें. स्वास्थ्य के प्रति संभलकर रहें. ननिहाल पक्ष के रिश्तेदारों से सुखद समाचार के योग. यात्रा से लाभ मिलेगा. गुरु ग्रह के प्रभाव से विदेश में नौकरी और नागरिकता के लिए प्रयास सफल रहेगा. गुरु ग्रह के प्रभाव से जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना होगा.

वृश्चिक राशि:राशि से पंचम भाव में गोचर करते हुए गुरु ग्रह के प्रभाव से अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.कोई भी बड़ा कार्य आरंभ करना हो अथवा किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो या नौकरी में परिवर्तन करना हो, हर तरह से सफलता मिलेगी. प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों और विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंकों के लिए कठिन प्रयास करने होंगे. विद्यार्थियों का समय बेहद अनुकूल रहेगा. संतान की चिंता में कमी आएगी. नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं उन्नति के योग. आपके सम्मान में वृद्धि होगी,समाज में कद बढ़ेगा.

धनु राशि :गुरु धनु राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करेगा. बृहस्पति का गोचर चतुर्थ सुख स्थान में होने जा रहा है. सुख भाव में गोचर करते हुए गुरु नौकरी और व्यापार कार्यक्षेत्र में कई तरह के शुभ परिणाम योग बन रहे हैं. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. जमीन प्रॉपर्टी से जुड़े मामले हल होंगे. भवन-वाहन लेने के योग भी बन रहे हैं. विद्यार्थि शैक्षणिक कार्यों में सफल रहेंगे. गोचर करते हुए बृहस्पति के कारण सफलताओं के साथ साथ मानसिक अशांति और पारिवारिक कलह का सामना करेंगे.

आज बुधवार के दिन ऐसे मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

मकर राशि: गुरु मकर राशि के तीसरे भाव में गोचर करेगा. गोचर करते हुए गुरु ग्रह के प्रभाव से कार्यों में सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं. परिवार में छोटे भाइयों से सहयोग मिलेगा. आपके द्वारा किए गए कार्यों और लिए गए निर्णय की सराहना होगी. बृहस्पति के गोचर से आपकी सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता होगी. यात्रा से लाभ मिलेगा. गुरु का प्रभाव आपको अध्यात्म की ओर ले जाएगा. संतान संबंधी चिंता दूर होगी, संतान प्राप्ति एवं उन्नति के योग हैं.

कुंभ राशि:राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए आप अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहेंगे. बृहस्पति के गोचर से आप अपने लक्ष्य पूर्ण कर सकेंगे. नए कपड़े, आभूषण या एसेसरीज जैसी वस्तुओं के खरीदने पर अधिक धन खर्च होगा. अपनी वाणी के बलपर किसी भी स्थिति को नियंत्रित कर लेंगे. परिवार में नए सदस्य और मेहमान के आगमन से माहौल अच्छा रहेगा. अचल संपत्ति जैसे जमीन-भवन प्राप्ति के योग हैं. सभी तरह के विवादित मामलों को आपस में सुलझा लेना अच्छा रहेगा.

मीन राशि:बृहस्पति आपकी राशि से लग्न भाव में गोचर करेगा, जो आपके लिए बहुत ही शुभ, अनुकूल और लाभकारी रहेगा. अपनी ही राशि में गोचर करते हुए बृहस्पति अपनी कार्यकुशलता और ऊर्जा से बड़े से बड़ा कार्य संपन्न करेंगे. नया कार्य आरंभ करने का निर्णय लेना चाह रहे हों तो सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी. आपके सम्मान में वृद्धि होगी, समाज में कद बढ़ेगा. राजनीति संबंधी निर्णय लेना हो तो उसमें भी सफल रहेंगे. लव-लाइफ में संबंध मजबूत होंगे. संतान संबंधी चिंता भी दूर होगी. संतान प्राप्ति एवं उन्नति के योग हैं.

अलबेले भगवान की प्रतिमा ने सैकड़ों साल बाद स्वयं छोड़ा अपना चोला

Last Updated : Apr 13, 2022, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details