आगर मालवा।आगर के सुसनेर में डाक बंगला रोड पर मिडिल स्कूल के बाहर कचरा गाड़ी से 3 गुमटियों में आग लग गई. आगजनी की इस घटना से आसपास के रहवासियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना में 2 दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है.
कचरा गाड़ी से गुमटियों में लगी आग, दमकल ने पाया काबू - दमकल ने आग पर पाया काबू
आगर के सुसनेर में डाक बंगला रोड पर एक गुमटी ने कचरा गाड़ी में लगी आग पकड़ ली. जिससे धीरे-धीरे तीन गुमियां जलकर खाक हो गईं. वहीं दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
रहवासियों ने बताया कि सफाई कर्मचारी को कई बार मना करने के बाद भी वो गुमटियों के नीचे कचरा गाड़ी रख कर चला जाता है. वहीं सोमवार को कचरा गाड़ी में ही कचरा इक्टठा कर उसमें आग लगा कर, गाड़ी गुमटी के नीचे रखकर चली गई. जिससे थोड़ी ही देर में गुमटी में आग लग गई. एक गुमटी में लगी आग से पास की ही दूसरी गुमटी में आग फैल गई. इसमें एक गुमटी में सामान के साथ रखा हुआ गैस सिलेंडर फट गया. जिससे पास की नाई की गुमटी ने भी आग लग गई. और वो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. गनीमत रही की दमकल ने समय पर आकर आग पर काबू पा लिया. नहीं तो पास रखी हुई कपड़े की गुमटी भी जलकर खाक हो जाती. वहीं घटना के बाद तहसीलदार ओशीन विक्टर, थाना प्रभारी विवेक कांनोड़िया और कई पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे.