मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, सरकार को याद दिलाया वादा - अतिथि शिक्षकों

अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनका वादा याद दिलाया है. साथ ही उसे जल्द पूरा करने की मांग भी की है.

अतिथि शिक्षकों

By

Published : Aug 28, 2019, 3:20 PM IST

आगर मालवा। जिले के अतिथि शिक्षकों ने तहसीलदार और सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि कमलनाथ सरकार ने जो वादे किए थे, उसे पूरा करें.
अतिथि शिक्षकों के अनुसार चुनाव के समय कांग्रेस ने 90 दिनों में उन्हें परमानेंट करने का वादा किया था, लेकिन सरकार को बने 9 महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक अतिथि शिक्षकों को परमानेंट करने का आदेश जारी नहीं किया गया है.

अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश के सभी अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के बजाय स्कूलों में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति कर दी है. उन्होंने कहा कि इसके कारण कई अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं. अतिथि शिक्षक संघ ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने लोगों से लोक लुभावने वादे किए थे, जिसे अब वे पूरा नहीं कर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details