आगर मालवा। शाजापुर जिले की जीएसटी टीम ने सुसनेर नगर पंचायत स्थित एक घर में छापामार कार्रवाई की. इस किराए के मकान में करोड़ों रुपये का टर्नओवर करने वाली फर्म मदर इंडिया बिल्डिंग मटेरियल एंड सप्लायर्स का संचालन हो रहा था. कार्रवाई के दौरान 2 रजिस्टर सहित कुछ दस्तावेज जब्त किए गए. साथ ही स्पॉट फाइन के तहत फर्म के संचालक से ढाई लाख रुपये का टैक्स भी जमा कराया गया.
करोड़ों का टर्नओवर करने वाली फर्म पर GST की छापामार कार्रवाई
आगर मालवा जिले में किराए के मकान में करोड़ों रुपये का टर्नओवर करने वाली फर्म पर जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान फर्म के संचालक से ढाई लाख रुपये का टैक्स भी जमा कराया गया.
पंचायत सचिवों और पूर्व सरपंचों में मचा हड़कंप
टीम द्वारा छापामार कार्रवाई करने के बाद कई ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव और पूर्व सरपंचों में हड़कंम मच गया है. वहीं इस मामले को दबाने के प्रयास भी शुरू हो चुके है. कार्रवाई के दौरान जीएसटी विभाग के वाणिज्यकर निरीक्षक पूजा सोनी सहित करीब 12 लोग शामिल रहे.
ढाई लाख रुपये का चालान कराया जमा
जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त कमल सिंह गुर्जर ने बताया कि सूचना के आधार पर मदर इंडिया बिल्डिंग मटेरियल एंड सप्लायर्स के यहां पर सर्वे करने पंहुचे, तो मटेरियल खरीदने संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले, लेकिन ग्राम पंचायतों में सप्लाई किए गए मटेरियल का उल्लेख मिला. संबंधित के स्पॉट फाइन के रूप में ढाई लाख रुपए जमा कराए गए.