आगर-मालवा।कोरोना वायरस के चलते एक तरफ जहां पूरा देश लॉकडाउन है, तो दूसरी तरफ जिला मुख्यालय पर मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण विभाग का कार्यालय खुला हुआ पाया गया, यहां कर्मचारी आम दिनों की तरह काम करते दिखाई दिए. जब इस संबंध में विभाग के जनरल मैनेजर जीके कछावा से बात की गई तो वे अपनी ऑफिस से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठ गए और जवाब देते हुए कहा कि इमरजेंसी काम था इसलिए ऑफिस खोला गया.
शासकीय अधिकारी भी उड़ा रहे लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां, दफ्तरों में बैठकर कर रहे काम - लॉक डाउन
आगर जिले में शासकीय अधिकारी भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं. शहर में मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण विभाग का कार्यालय खुला हुआ पाया गया, मामले में जब अधिकारियों से बात की गई तो लापरवाही भरा जबाव देते नजर आए.
लॉकडाउन के चलते जिले के सभी शासकीय कार्यालय बंद है, केवल कलेक्टर कार्यालय में इमरजेंसी में ड्यूटी वाले कर्मचारी और अधिकारियों के कार्यालय खुले हैं. एमपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का कार्यालय खुला पाया जाना लॉकडाउन का उल्लंघन हैं. क्योंकि जब पढ़े-लिख लोग भी अगर दफ्तरों में बैठकर काम करेंगे तो फिर आम लोगों के लिए लॉकडाउन का पालन कराना मुश्किल हो जाएगा.
मामले में जब अधिकारी जीके कछावा से बात की गई तो वे ये कहते नजर आए की इमरजेंसी काम के लिए ऑफिस खोला गया है. कर्मचारियों की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें मास्क और सेनिटाइजर दिया गया है. हालांकि स्थिति कुछ और ही थी. यहां अधिकारी ने अपने कर्मचारियों को कुछ सड़क ठेकेदारों का रुका हुआ पेमेंट करने के लिए बुलाया था.