बिना शिक्षक के चल रहा सरकार स्कूल, बच्चों ने कलेक्टर से लगाई गुहार - बच्चे शिक्षक
आगर मालवा के बिजनाखेड़ी का शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिछले दो सालों से बिना शिक्षक के ही सरकारी स्कूल का संचालन किया जा रहा है. इसकी वजह पदस्थ शिक्षकों के द्वारा ने अपना तबादला अन्य सुविधाजनक स्थानों पर करवाना बताया जा रहा है. ऐसे में ये स्कूल शिक्षक विहीन हो गया. जिससे दर्जनों की संख्या में मासूमों ने कलेक्टर के द्वार पहुंचकर गुहार लगाई.
बिना शिक्षक के चल रहा सरकार स्कूल, बच्चों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
आगर मालवा। सरकारी स्कूलों में सरकार हर सुविधा उपलब्ध करवाने के भले ही लाख दावे कर ले, लेकिन ग्रामीण इलाकों में सारे हकीकत की पोल खुल जाती है. आगर के बिजनाखेड़ी का शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिछले दो सालों से बिना शिक्षक के ही संचालित हो रहा है जवाबदारों को सबकुछ पता होने के बावजूद भी इस स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था नहीं की गई है