मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस डूबती जहाज, चूहे जैसे कूद-कूद कर भाग रहे कांग्रेसी: नेता प्रतिपक्ष - agar malva latest news

आगर मालवा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेसी कांग्रेस छोड़कर ऐसे भाग रहे हैं, जैसे डूबती जहाज से चूहे कूद-कूद कर भागते हैं.

leader-of-opposition-in-agar-malwa-said
डूबती हुई नाव जैसी हुई कांग्रेस की स्थिति

By

Published : Mar 4, 2020, 8:26 PM IST

आगर मालवा। हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि जनता सबकुछ समझ चुकी है, कांग्रेस में अंतर्द्वंध चल रहा है. लड़ाई हो रही है, झगड़ा हो रहा है. कांग्रेसी कांग्रेस छोड़कर ऐसे भाग रहे हैं, जैसे डूबती नाव से चूहे कूद-कूद के भागते हैं. वैसे ही कांग्रेस के विधायक डूबती नाव से कूद-कूदकर भाग रहे हैं.

डूबती हुई नाव जैसी हुई कांग्रेस की स्थिति

भार्गव ने कहा कि कांग्रेस से कोई दिन में भाग रहा है तो कोई रात में भाग रहा है. कुछ दिल्ली भाग रहे हैं तो कुछ कर्नाटक भाग रहे है, जिसके पास पैसा होता है. जिसने खनिज में, रेत में, शराब में, ट्रांसफर में कमाया है, वो ही पैसों की बात करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details