शुक्रवार के उपाय।शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन मां को प्रसन्न रखने और उनकी कृपा पाने के लिए भक्त व्रत रखते हैं. इस दिन पूरे विधि-विधान से मां की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी धन की देवी हैं और जिन पर भी इनकी कृपा होती है उसके जीवन में कभी भी धन और वैभव की कमी नहीं होती है. शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह या शुक्रदेव से भी संबंधित माना जाता है. शुक्रदेव को सुख-सौंदर्य और रोमांस का कारक माना जाता है.
मां लक्ष्मी की करें पूजा, होगी धन वर्षाःयह तो हम सभी जानते है कि मां लक्ष्मी धन की देवी हैं और मां लक्ष्मी की ही पूजा से इंसान को धन प्राप्ति होती है. धन की देवी माता लक्ष्मी के भगवान विष्णु का संग चुनने के पीछे भी यही बात साफ होती है क्योंकि श्री हरि विष्णु जगत पालक माने गए हैं. पालन के पीछे भी निरंतर कर्म, पुरुषार्थ और कर्तव्य का होना भी जरुरी है. सच्चाई और मेहनत के बिना पाया भरपूर धन भी मानसिक शांति छीन लेता है. मान्यता है कि मां आदि शक्ति हमेशा लाल, गुलाबी रंग के कपड़े पहनती हैं, इसलिए शुक्रवार के दिन लाल और गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इस दिन गहरे लाल रंग या गुलाबी रंग के कपड़े पहनने से देवी मां की कृपा प्राप्त होती है. क्रीम या सफेद रंग के कपड़े भी पहनना शुभ माना जाता है.