आगर-मालवा।जिला अस्पताल में 6 साल की लड़की की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है. मृतिका के परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पंचनामा और पोस्टमार्टम करा कर बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
इलाज के दौरान बच्ची की मौत, परिजन ने लगाया लापरवाही का आरोप
आगर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी.
मेहंदी निवासी बालूसिंह ने बुखार आने पर अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ उसका इलाद कर रहे थे, पर बीती रात उसकी तबियत अचानक खराब हो गई जिसकी सूचना डॉक्टर को दी गई पर वह लड़की को देखने नहीं पहुंचे.
परिजनों बताया कि डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची की जान गई है, अगर वह समय परआ जाते तो उसकी जान बच सकती थी. वहीं तहसीलदार आशीष अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर पर लगे आरोप की जांच की जाएगी, दोषी पाए जाने पर निश्चित ही कार्रवाई भी की जाएगी.