मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सामान्य प्रेक्षक ने क्रिटीकल मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा निर्देश

सामान्य प्रेक्षक डॉ टी बाबूराव नायडू ने रविवार को ग्राम झालरा के क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया.

Critical polling stations were inspected
क्रिटीकल मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

By

Published : Oct 18, 2020, 9:40 PM IST

आगर मालवा।सामान्य प्रेक्षक डॉ टी बाबूराव नायडू ने ग्राम झालरा के क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक- 156, 161, 157, 158 आदि का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी गई. वहीं जिन मतदान केन्द्रों की जानकारी सूचना पटल पर नहीं लिखी गई है, वहां आगामी 24 घंटे में मतदान केन्द्र से संबंधित सभी जानकारी लिखवाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने मतदान केन्द्र के लिए विद्युत प्रदाय के स्वीच अलग से लगवाने के लिए निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. मतदान के दिन ऐसे मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं को आधारभूत सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए. दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या केन्द्रों पर नहीं होनी चाहिए. मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर अगर किसी को कोई समस्या या दिक्कत हो तो इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर को तुरंत सूचित करें. मतदान केंद्रों पर कोरोना के संबंध में जो भी नियम व गाइडलाइन है उसका पालन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details