मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधी स्मृति यात्रा के जरिए जन-जन को बापू के संदेशों से कराया जा रहा रूबरू

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई गांधी स्मृति यात्रा मंगवार को आगर जिले के सुसनेर विखास खंड पहुंची, अब अगले 7 दिन तक लोगों को गांधी का संदेश देगी.

Gandhi Smriti Yatra reached Susner in Agar district
सुसनेर पहुंची गांधी स्मृति यात्रा

By

Published : Feb 4, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 2:46 PM IST

आगर-मालवा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संस्कृति विभाग के माध्यम से शुरू की गई गांधी स्मृति यात्रा आगर मालवा जिले के सुसनेर पहुंची, जहां ये यात्रा सात दिनों तक रुकेगी और विकास खंड के सभी इलाकों में भ्रमण कर लोगों तक गांधी के संदेश पहुंचाएगी. इस यात्रा के सुसनेर पहुंचने पर पहले दिन जवाहर नवोदय विद्यालय व कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के जरिए गांधीजी के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया.

सुसनेर पहुंची गांधी स्मृति यात्रा

गांधीजी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर 2019 को शुरू की गई ये यात्रा 2 अक्टूबर 2020 तक चलेगी, जो प्रदेश के सभी जिलों में भ्रमण करेगी. इस यात्रा में तीन रथ चल रहे हैं, एक में एलईडी स्क्रीन पर गाधीजी के जीवन पर आधारित फिल्म और सीएम कमलनाथ का संदेश दिखाया जा रहा है, जबकि दूसरे रथ में गांधी जी के मध्यप्रदेश भ्रमण वाले स्थानों व संस्मरणों की प्रदर्शनी लगाई गई है.

Last Updated : Feb 4, 2020, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details