तेज सिंह और बंदरों का ऐसा है 'याराना', आप भी देखिए शरारत का खूबसूरत वीडियो - शरारती बंदर
आगर मालवा के तेजसिंह से बंदरों का लगाव कुछ खास है. रोज सुबह और शाम ले जाते हैं बंदरों के लिए खाना.
![तेज सिंह और बंदरों का ऐसा है 'याराना', आप भी देखिए शरारत का खूबसूरत वीडियो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4078810-thumbnail-3x2-agarmalwa.jpg)
अगर मालवा के तेजसिंह से बंदरों का लगाव कुछ खास है
आगर मालवा। इंसानों की पशुओं के साथ प्रेम की कई मिसाल देखने को मिलती है, लेकिन शहर के निवासी तेज सिंह चौहान का पशुओं के प्रति अटूट प्रेम का अंदाज ही अनोखा है. मोतीसागर तालाब पर तेजसिंह को देखते ही बंदरो की फौज आ जाती है. बंदरों के साथ उनका लगाव कुछ खास है.
आगर मालवा के तेजसिंह से बंदरों का लगाव कुछ खास है