आगर मालवा। दोस्ती की एक अनोखी मिसाल आगर मालवा जिले के सुसनेर नगर पंचायत में देखने को मिली, जहां एक तरफ लोग बाहर जाकर आर्मी की तैयारी करते हैं, वहीं जिले के संजय गायरी ने दोस्त मोहित राठौर की मदद से आर्मी में चयनित होने के लिए ट्रेनिंग ली और संजय गायरी का आर्मी में चयन भी हो गया. जब इतनी बड़ी खुशखबरी नगरवासियों को मिली तो उन्होंने ढोल-नगाड़ों की धुन पर जूलूस निकालकर संजय का स्वागत किया.
दोस्त ने दिया साथ तो सेना की कठिन परीक्षा भी कर दिया पास, शहरवासियों ने किया स्वागत - District President Laxman Singh Kanwal
आगर मालवा में दोस्त की मदद से आर्मी की तैयारी कर सेलेक्ट होने पर शहरवासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ सेना में चयनित युवक का स्वागत किया.
दोस्त की मदद से सेना में युवक हुआ चयनित
संजय गायरी ने थल सेना में चयनित होने का पूरा श्रेय दोस्त मोहित राठौर को दिया है. संजय का कहना है कि मोहित ने आर्मी की तैयारी करवाने में पूरा सहयोग किया है. हौसला बढ़ाया है. चयनित होने के बाद 6 महीने की ट्रेनिंग महाराष्ट्र के अहमदनगर में होगी. इस अवसर पर बीजेपी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कांवल, प्रेम राठौर, नितेश राठौर, बालराम चंदेल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे.
Last Updated : Mar 12, 2020, 8:38 PM IST