आगर मालवा। सुसनेर के नरबदिया नाला क्षेत्र में 5 जून को कोरोना का मरीज मिलने के बाद स्वीपर दरवाजे के आसपास के 50 मीटर दायरे को प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया बनाकर सील कर दिया गया था. वहीं 21 दिन पूरे होने के बाद गुरुवार शाम कंटेनमेंट एरिया को मुक्त कर दिया गया है. इस दौरान रहवासियों ने पुलिसकर्मियों और नगर परिषद के कर्मचारियों का पुष्पमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया.
कंटेनमेंट एरिया को किया मुक्त, रहवासियों ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
आगर मालवा के सुसनेर में कंटेटमेंट एरिया को शुक्रवार को मुक्त कर दिया गया है. इस दौरान रहवासियों ने पुलिसकर्मियों और नगर पालिका के कर्मचारियों का सम्मान किया.
कर्मचारियों का किया सम्मान
दरअसल, 5 जून को नरबदिया नाला क्षेत्र का एक युवक काेरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद तत्कालिक कलेक्टर संजय कुमार ने इस क्षेत्र के 50 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट एरिया बनाकर के 21 दिनों के लिए सील करने के आदेश जारी कर दिए थे. तत्कालीन एसडीएम और तहसीलदार ओशीन विक्टर ने इस क्षेत्र को कंटेनेंट जोन बनाकर के सील करते हुए यहां पर नगर परिषद के 13 कर्मचारियों और आधा दर्जन पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई थी.