आगर मालवा। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जहां शुक्रवार को 4 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में अब 72 कोरोना मरीज हो चुके हैं. जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है. वहीं 47 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
आगर मालवा में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 72 - आगर में मिले नए कोरोना के मरीज
आगर जिले में शुक्रवार को 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है.
आगर में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव
शक्रवार को मिले कोरोना पॉजिटिवों में आगर के पटेलवाड़ी और विवेकानंद नगर कॉलोनी का एक-एक मरीज, एक कानड़ और एक सुसनेर का मरीज है. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. वहीं इनको मिलाकर जिले में अब 22 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.
सभी कोरोना मरीजों के घर के आसपास के इलाके को सील कर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. स्वास्थ विभाग कोरोना मरीजों के परिजनों के सैंपल लेने के लिए मौके पर पहुंचा है.