आगर मालवा। शहर स्थित मोतीसागर तालाब में डूबे युवक का शव 40 घंटे बाद मिला है. हैरानी की बात यह है कि मृतक के हाथ में दो मोबाइल फोन थे, जो मरने के बाद भी हाथ से नहीं छूटे. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
तालाब में डूबे युवक का मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा - मुकदमा दर्ज
आगर मालवा स्थित मोतीसागर तालाब में डूबे युवक का शव मछुआरों की सहायता से खोज लिया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गुरुवार रात नाव पलटने से दो युवक शहर के मोतीसागर तालाब में डूब गए थे. एक यूवक को मौजूद लोगों द्वारा तत्काल बचा लिया गया था. वहीं दूसरे युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम और मछुआरे लगातार प्रयास कर रहे थे. शुक्रवार को पूरे दिन तलाशी के बाद भी युवक को तालाब से नहीं निकाला जा सका. शनिवार सुबह फिर मछुआरों द्वारा खोज की जा रही थी. इसी दौरान मछुआरों के जाल में फंस कर युवक का शव बाहर निकल आया. कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है.