आगर-मालवा।आगर, बड़ौद और कानड़ विधानसभा क्षेत्रों में हाल ही में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आगर में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद सभा मे कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े की चुटकी लेते हुए जनता को खूब हंसाया था. अब इस घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
विपिन वानखेड़े के स्वभाव के बारे में बात करते-करते जीतू पटवारी ने वानखेड़े को सभा में खड़ा होने का बोला और कहा कि 'हाथ जोड़के सभी को प्रणाम कर, पैर छू, दादाओं के पैर छू एक बार, अब कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलालजी के पैर छू, दुर्गा भैया के पैर छू'. उसके बाद जीतू ने जनता से कहा, 'अब और कैसा लड़का चाहिए आपको बताओ आप. इतने में अगर इसकी शादी नहीं होती तो कोई भी छोरी दे देता इसको.''