आगर मालवा। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर धरातल स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं अबतक चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है. लेकिन संभावित प्रत्याशियों ने क्षेत्र में दौरा शुरू कर दिया है. वहीं शनिवार को पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह चुनावी बैठक लेने के लिए आगर पहुंचे, जहां उन्होंने अलग-अलग वार्डों में पहुंच कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
उपचुनाव को लेकर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने किया वार्डों का दौरा, कार्यकर्ताओं से की चर्चा - congress workers Meeting agar malwa
आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह चुनावी बैठक के लिए आगर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की.
सबसे पहले जयवर्धन शहर के वार्ड क्रमांक 19 पहुंचे. जहां जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से करीब एक घंटे तक चर्चा की. उन्होंने कहा की आगामी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करना है और अभी से तैयारियों में जुट जाएं.
इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों के कार्यकाल में काफी विकास कार्य किए हैं. उनके द्वारा किए गए विकास के कामों को जनता के बीच जाकर उन्हें बताएं. कमलनाथ की सरकार के दौरान गरीब तबके के लोगों को बिजली बिल को लेकर काफी राहत मिली थी, इसके बारे में भी लोगों को अवगत कराएं. वही लोगों से जीवंत संपर्क रखने के लिए जयवर्धन सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं के मोबाइल नंबर भी अपने पास नोट किए.इसके बाद जयवर्धन सिंह ने अन्य वार्डो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की. बता दें कि आगर विधानसभा सीट मनोहर ऊंटवाल के निधन के चलते रिक्त हुई है वहीं आने वालों दिनों में उपचुनाव होना है.