आगर मालवा। प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ सरकार में जनता चारों तरफ त्राहि-त्राहि कर रही है. सरकार ने ना तो कर्जा माफ किया और ना बोनस की राशि दी है, साथ ही सम्बल योजना बंद कर दी. शिवराज ने कहा कि आकंट भ्रष्टाचार में डूबी ये कमलनाथ की सरकार है.
हॉर्स ट्रेडिंग पर शिवराज सिंह चौहान का बयान, कहा- भ्रष्टाचार में डूबी है कमलनाथ सरकार - Kamal Nath Government
प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि कमलनाथ सरकार में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में प्रदेश तबाही की कगार पर है.
हॉर्स ट्रेडिंग पर शिवराज का बयान
शिवराज ने कहा कि ऐसा भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा था, पूरे प्रदेश में तबाही मचा रखी है. उन्होंने कहा कि हालात ये है कि कांग्रेस के विधायक तक नाराज हैं. कांग्रेस के विधायक एक-दूसरे को निपटाने में लगे हैं. उनके आपस की लड़ाई झगड़े वे जाने. इससे बीजेपी को क्या लेना देना है.