आगर मालवा। बीते दिनों कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े और बड़ौद थाना प्रभारी जेएस मंडलोई के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद अब बडौद थाना प्रभारी मंडलोई ने कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े सहित 9 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसी मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही आमजन, किसानों पर भारी भरकम बिजली बिलों का बोझ डाला जा रहा है. हमारे ब्लॉक अध्यक्ष व आगर विधायक द्वारा किसानों की इस परेशानी को उठाने पर उन पर झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है, जनप्रतिनिधियों से अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है. सरकार झूठे मुकदमे वापस लें, इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें. कांग्रेस भाजपा सरकार की तानाशाही नीति का सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी. कमलनाथ के अलावा पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि आगर में भाजपा अपनी हार का बदला किसान और आम नागरिक से ले रही है.