आगर मालवा।जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा के जन्मदिन के अवसर को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुसनेर नगर पंचायत में सेवा दिवस के रूप में मनाया. स्थानीय विश्राम गृह पर कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पर कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का शिल्ड भेंट कर सम्मानित किया गया. नगर के वरिष्ठ मीसाबंदियों का सम्मान भी दिलीप सकलेचा द्वारा किया गया. इसके अलावा गरीब वर्ग की कुछ महिलाओं को सिलाई मशीन भी प्रदान की गई.
पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने 10वीं के टॉपर्स का किया सम्मान - आगर मालवा में प्रतिभाओं को किया सम्मानित
पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा के जन्मदिन को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाया, जहां नगर की प्रतिभाओं का सम्मान करने सहित गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गई.
इसके बाद पुलिस थाना परिसर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर और श्री खेड़ापति हनुमान मठ मंदिर में पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा सहित कई कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण कराया गया. इस कार्यक्रम का संचालन बीजेपी जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल ने किया. वहीं बीजेपी मंडल अध्यक्ष सजन सिंह कलारिया ने आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर रतनसिंह परमार, गोवर्धन शुक्ला, कबाड़ी मीसाबंदी पारसमल जैन, वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रेम मस्ताना, सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर गनेन्द्रा सिंह चंद्रावत, बीजेपी मंडल अध्यक्ष नलखेड़ा पवन वेदिया, दिलीप जैन, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, बीजेपी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सूर्यवंशी, डॉक्टर सौरभ जैन, ओम भेनिया, राणा प्रथम पाल सिंह, बीजेपी अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष बीएस वर्मा, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष इंद्रा गर्ग, जिला महामंत्री अर्चना जोशी, ज्योत्सना विश्वकर्मा, गिरजाशंकर राठोर, देवकरण मीणा सहित अन्य उपस्थित रहे.