आगर मालवा।मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य एवं औषधि विभाग पुरी तरह से मुस्तैद है. खाद्य एवं औषधि विभाग इन दिनों जिला स्तर पर एक टीम बनाकर खाद्य सामग्री के कारोबारी प्रतिष्ठानों के निरीक्षण एवं नमूना काम कर रहा है, साथ ही संभागीय मुख्यालय से चलित खाद्य प्रयोगशाला से नमूने लेकर, जागरूकता फलाई जा रही है. इसी क्रम में आगर जिले में उक्त चलित प्रयोगशाला 27 नवम्बर 2020 को आएगी. जिसमें आम उपभोक्ता भी 10 रुपये के मामूली शुल्क पर अपने दैनिक उपभोग की खाद्य सामग्री को जांच करा सकते हैं, साथ ही मैजिक बॉक्स द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा भी दुकानों पर पहुंचकर रेंडमली, मौके पर ही सामग्री की जांच की जा रही है.
आगर: खाद्य विभाग ने खाद्य सामग्रियों के लिए नमूने, जांच के बाद होगी कार्रवाई - Food sample
आगर जिले में उक्त चलित प्रयोगशाला 27 नवम्बर 2020 को आएगी. जिसमें आम उपभोक्ता भी 10 रुपये के मामूली शुल्क पर अपने दैनिक उपभोग की खाद्य सामग्री को जांच करा सकते हैं, साथ ही मैजिक बॉक्स द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा भी दुकानों पर पहुंचकर रेंडमली, मौके पर ही सामग्री की जांच की जा रही है.
आगर जिले के पिपलोन में जांच करने पहुंचा विभाग
शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएल कुम्भकार ने खाद्य सुरक्षा टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्र पिपलोन कलां पहुंचे. यहां उन्होंने पोरवाल किराना से घी एवं पंकज किराना से मूंगदाल छिलका का नमूना लिया, जबकि कमल रेस्टोरेंट से बेसन चक्की, जलेबी एवम मीठा पीला रंग तथा लाल मिर्ची पाउडर, गुड़, तुअर दाल, तथा श्री दूध डेरी से भैस के दूध की मैजिक बॉक्स से जांच की गई. कमल रेस्टोरेंट पर खाद्य सामग्री ढंककर नहीं रखने और साफ सफाई नहीं पाये जाने, खाद्य एवम अखाद्य सामग्री अलग अलग संग्रहित करने, खरीदी बिलों के संधारण के लिए के लिए विभाग की ओर से नोटिस दिया गया है.