मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा में खाद्य विभाग टीम सख्त, कार्रवाई कर लिए सैंपल - कलेक्टर अवधेश शर्मा

कलेक्टर के निर्देशों पर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत आगर-मालवा में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने किराना दुकानों पर कार्रवाई की. इस दौरान सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए.

food department action
खाद्य विभाग टीम सख्त

By

Published : Dec 15, 2020, 9:31 PM IST

आगर मालवा।राज्य शासन के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत मंगलवार को जिले में कार्रवाई की गई. कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशन में मंगलवार को सोयत नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने किराना दुकानों पर छापामारा. यहां कुछ किराना दुकानों पर अमानक स्तर की खाद्य सामग्री मिलने पर सैंपल लेते हुए मौके पर पंचनामा बनाया गया.

कार्रवाई कर लिए सैंपल

कार्रवाई के दौरान संजय कुमार की दुकान से तुअर दाल और रिफाइंड सोयाबीन तेल के सैंपल लिए गए. मंगलवार को 9 व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जहां से कलेक्ट किए गए सैंपलों को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट में उल्लेखित अपराध के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी केएल कुम्भकार ने दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री के 14 सैंपल मौके पर ही मैजिक बॉक्स के जरिए जांच किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details