मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा में सड़क के लिए फ्लेक्स पॉलिटिक्स, समर्थन और विरोध के पोस्टरों से पटा शहर

आगर मालवा जिले में चंवली से उज्जैन तक सड़क के लिए हुए 504 करोड़ रुपये की घोषणा पर फ्लेक्स की राजनीति शुरू हो गई है. भाजपाई जहां हाइवे पर फ्लेक्स लगवाकर अपनी सरकार का गुणगान कर रहे है, वहीं भाजपा के इन फ्लेक्सों के पास शहर के कुछ सामाजिक लोगों ने सड़क के नाम पर ढोंग करने वाले पोस्टर लगा दिए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

the-politics-of-flex-for-the-road-in-aagar
सड़क के लिए फ्लेक्स की राजनीति

By

Published : Aug 30, 2020, 7:11 PM IST

आगर मालवा। चंवली से उज्जैन तक सड़क के लिए 504 करोड़ रुपये की घोषणा के बाद अब शहर में फ्लेक्स की राजनीति शुरू हो गई है. सड़क की घोषणा के बाद भाजपाई जहां हाइवे पर फ्लेक्स लगवाकर अपनी सरकार का गुणगान कर रहे हैं. वहीं भाजपा के इन फ्लेक्सों के पास शहर के कुछ सामाजिक लोगों ने सड़क के नाम पर ढोंग करने के पोस्टर लगा दिए हैं. इस तरह पूरा हाइवे इन्हीं दो अलग-अलग फ्लेक्सों से पटा पड़ा है.

उज्जैन से चंवली तक 132 किमी का फोरलेन बनाया जाना था. फोरलेन के सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई भी शुरु हो गई थी, लेकिन बाद में ग्रीनबेल्ट का हवाला देकर इस मार्ग से फोरलेन की सौगात छीन ली गई. समय-समय पर क्षेत्रवासियों ने फोरलेन की मांग के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

बीते दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी प्रदेश उज्जैन से चंवली तक टू लेन सड़क बनाने जाए की भी घोषणा की. इस घोषणा से जिले का एक तबका पुरी तरह नाराज है. वहीं भाजपाई इस घोषणा से खुश हैं. यही कारण है कि भाजपाई फ्लेक्स के जरिये अपनी सरकार की घोषणा कों बता रहे हैं. वहीं अन्य सामाजिक लोग इन्ही फ्लेक्स के पास अपने फ्लेक्स लगाकर सरकार की इस घोषणा को ढोंग बताकर फोरलेन की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details