आगर-मालवा।शहर के मोतीसागर बड़ा तालाब में अज्ञात कारणों के चलते मछलियां दम तोड़ रही हैं. प्रतिदिन भारी संख्या में विभिन्न प्रजाति की मछलियां मर रही हैं. मृत मछलियां किनारे पर आकर इकट्ठी हो रही है. शहर का मोतीसागर तालाब प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा तालाब है.
आगर मालवा के मोतीसागर बड़ा तालाब में रोजाना मर रही हैं मछलियां, संक्रमण का बढ़ा खतरा
आगर मालवा शहर के मोतीसागर बड़ा तालाब में हर दिन बड़ी संख्या में मछलियां मर रही हैं. मृत मछलियां किनारे पर आकर इकट्ठी हो रही हैं. ऐसे में इन घाटों पर तैराकी करने वाले में भी संक्रमण बना हुआ है.
तालाब में माझी समाज द्वारा बड़ी मात्रा में मछली पालन किया जाता है. वर्तमान में मछली व्यवसाय पूरी तरह से बन्द पड़ा हुआ है, ऐसे में यहां मछलियों की भरमार हो रही है. पिछले एक सप्ताह से इस तालाब में हर दिन मछलियां मर रही हैं. तालाब के हनुमान घाट, बम्बई घाट, धोबी घाट आदि जगहों पर बड़ी संख्या में मछलियां मृत पाई गई हैं. जिसके बाद से इन घाटों पर तैराकी करने वाले भी संक्रमण के डर से तालाब में नहीं उतर रहे हैं.
मछलियों के मरने की सूचना नगर पालिका को भी दी गई, लेकिन किसी ने अभी तक मृत मछलियों को तालाब से नहीं निकाला है. मछलियों के इतने दिनों से तालाब में पड़े रहने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है.