आगर-मालवा। जिले के तनोडिया में पहली गौशाला का लोकार्पण NSUI प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव ने किया. इस गौशाला का 27 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया गया है. वहीं जिले में इस तरह की 30 और ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का काम जारी है.
कांग्रेस की घोषणा के बाद पहली गौशाला का लोकार्पण, कांग्रेसियों ने साधा BJP पर निशाना - First Gaushala in Agar-Malwa
आगर-मालवा में पहली गौशाला का लोकार्पण NSUI प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव ने किया. साथ ही अन्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
सरकार की घोषणा के बाद पहली गौशाला का लोकार्पण
बता दें कि लोकार्पण के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन भी यहां किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेसियों ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल तक प्रदेश में राज किया. गौमाता के नाम पर वोट मांगे लेकिन गौमाता के लिए कुछ नहीं किया. NSUI प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने कहा कि कांग्रेस सरकार की मंशानुरूप गौशालाएं खोली जा रही हैं. गौमाता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.