आगर-मालवा।कुंडालिया बांध में डूब प्रभावित एक ग्रामीण ने अधिकारियों पर कृषि भूमि का मुआवजा बैंक खाते में डालने के एवज में आठ लाख रुपए की घूस मांगने का आरोप लगाया है. किसान का आरोप है कि अधिकारी उसे मुआवजा दिलाए जाने के लिए पैसी की मांग कर रहे हैं.
पहले पड़ी डूब की मार, अब रिश्वतखोर अधिकारी कर रहे किसान को परेशान - Officer harassing farmer
आगर-मालवा में एक डूब प्रभावित ग्रामीण ने अधिकारियों पर कृषि भूमि का मुआवजा बैंक खाते में डालने के एवज में आठ लाख रुपए की रिश्वत मांगे जाने की आरोप लगाया है.
कोटड़ी गांव का एक ग्रामीण गले में तख्ती डालकर जनसुनवाई में पहुंच गया. उसका कहना था कि अधिकारियों के चलते उसे मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. जिले के नलखेड़ा क्षेत्र में बने कुंडालिया बांध में दर्जनों गांवों के साथ ही किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि भी डूब में आई थी. डूब प्रभावितों को मुआवजा देने का कार्य भी चल रहा है.
लेकिन ग्राम कोटड़ी निवासी कालूसिंह की करीब पांच हैक्टेयर भूमि के मुआवजे का प्रकरण न्यायालय में चल रहा था. वहीं न्यायालय ने पांच महीने पहले कालूसिंह के पक्ष में फैसला सुनाया. लेकिन अब तक उसे मुआवजे का पैसा नहीं मिला था. कालूसिंह पिछले पांच माह से अपनी मुआवजा राशि के लिए संबंधित अधिकारियों के चक्कर काट रहा है.