मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा: ट्रक में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने वाहन से कूदकर बचाई जान - Agar Malwa road accident

गायत्री मंदिर के पास एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई. दमकल विभाग की गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

ट्रक में लगी आग

By

Published : May 20, 2019, 1:11 PM IST

आगर मालवा। आज तड़के हाईवे पर सुसनेर के पास एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. ऐक्सीडेंट आमला के गायत्री मंदिर के पास हुआ. पलटने के बाद ट्रक में आग लग गई. मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा ट्रक जलकर खाक हो चुका था. इस दौरान हाईवे पर दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई.

इंदौर से राजस्थान के अलवर से अरबी से भरा ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था. गायत्री मंदिर के पास मोड़ पर असन्तुलित होकर ट्रक पलट गया. ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद अचानक ट्रक में आग लग गई. ड्राइवर और क्लीनर हादसे में बाल-बाल बच गए.

ट्रक में लगी आग

मामले की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि इस मार्ग की सड़क काफी खराब है. सड़क सुधार की तरफ प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details