आगर मालवा। जिले के कानड़ नगर के रायपूरीया स्थित कृषि उपज उपमण्डी में कानड़ संस्था के उपार्जन केंद्र पर उपज तुलाई के दौरान शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. जिससे काफी मात्रा में गेहूं की बोरियां जलकर राख हो गईं. आग बुझाने के दौरान पानी से भी 250 के करीब बोरियां गीली होने सेल गेहूं का नुकसान हुआ है.
कृषि उपज मंडी स्थित उपार्जन केंद्र में लगी आग, गेहूं की बोरियां जलकर राख - उपार्जन केन्द्र में लगी आग
कानड़ नगर के रायपूरीया स्थित कृषि उपज उपमण्डी में कानड़ संस्था के उपार्जन केंद्र पर उपज तुलाई के कार्य के दौरान शार्ट सर्किट होने से आग लग गई.
बता दें इस उपार्जन केंद्र पर गेहूं खरीदी का कार्य चल रहा था, तुलाई के बाद गेहूं की बोरियों को जिस मशीन से सिला जा रहा था. उस मशीन में शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया. जिस जगह आग लगी थी वहां हजारों क्विंटल गेहूं रखा हुआ था. वहीं आसपास बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियां भी खड़ी हुईं थीं. यदि समय पर आग नहीं बुझाई जाती तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था.
संस्था प्रबंधक नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि सिलाई मशीन के बोर्ड में शॉर्ट-सर्किट होने के कारण आग लगी थी. तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिससे कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया है. जलने से बड़ी मात्रा में गेहूं का नुकसान हुआ है.