आगर मालवा।कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के खिलाफ पुलिस टीआई ने एफआईआर दर्ज करवाई है. जानकारी के अनुसार बड़ौद टीआई जतन सिंह मंडलोई ने विधायक वानखेड़े सहित 8 नामजद व करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मंगलवार को विधायक ने बड़ौद थाने पर समर्थकों के साथ जाकर हंगामा किया था, जिसके बाद उन पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.
दरअसल बीते दिनों बिजली बिल वसूली के दौरान बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग के अधिकारी किसानों की जलमोटर जब्त कर ले जा रहे थे. उसी दौरान ब्लॉक कांग्रेस बड़ौद प्रेमसिंह तंवर और बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच विवाद हो गया. तब बिजली विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट पर प्रेमसिंह तंवर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने को लेकर प्रकरण दर्ज हुआ था. इसी मामले को लेकर विधायक विपिन वानखेड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बड़ौद थाने पर पहुंचे थे, तभी विधायक वानखेड़े और थाना प्रभारी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.