मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बिना मास्क घूम रहे वाहन चालकों का पुलिस ने काटा चालान - corona virus positive case in agar

आगर के सुसनेर में बिना मास्क वाहन चलाने वालों का पुलिस ने चालान काटा, समझाइश के बाद भी लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते पुलिस को ये कार्रवाई करनी पड़ी.

fine imposed on people who were roaming on road without mask in susner of Agar
बगैर मास्क के घूम रहे लोगों पर सुसनेर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

By

Published : May 15, 2020, 6:59 PM IST

Updated : May 16, 2020, 7:29 AM IST

आगर। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण भले ही चल रहा है, बावजूद इसके लोग सजग नही हो रहे हैं. ऐसे में अब आगर जिले के सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए चालानी कार्रवाई कर रही है, शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने सुसनेर में बगैर मास्क के घूमने वाले वाहन चालकों के चालान काटे.

बगैर मास्क के घूम रहे लोगों पर सुसनेर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

इतनी सख्ती के बाद भी लोग बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिसके चलते कलेक्टर संजय कुमार के आदेश पर शुक्रवार को स्थानीय विश्राम गृह के बाहर डाक बंगला तिराहे पर पुलिस सब इंस्पेक्टर कमलेश चोहान, बीपी मालवीय और पुलिसकर्मियों ने चालानी कार्रवाई की और बगैर मास्क के बाइक चलाने वालों पर 250 रूपये प्रति चालक के हिसाब से चालान काटा, एक ही दिन में पुलिस ने 15 चालान काटे हैं.

थाना प्रभारी विवेक कनोडिया के अनुसार पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कारवाई की है. जिसके तहत 15 चालान बनाए गए हैं. लोग समझाने के बाद भी नहीं समझ रहे हैं, इसलिए बगैर मास्क के घूमने वाले वाहन चालकों पर इस तरह की कारवाई आगे भी जारी रहेगी.

Last Updated : May 16, 2020, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details