मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर चलता रहा दान-पुण्य का दौर, युवाओं ने उठाया पतंगबाजी का लुफ्त - दान-पुण्य का दौर

आगर मालवा में मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिसमें युवाओं ने पतंगबाजी का भी लुफ्त उठाया.

festival of Makar Sankranti celebrated in Agar Malwa
मकर संक्रांति पर चलता रहा दान-पुण्य का दौर

By

Published : Jan 14, 2020, 2:47 PM IST

आगर मालवा।जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर दान-पुण्य कर उल्लास के साथ त्यौहार मनाया गया. माधव गौशाला के बाहर शहरवासियों ने गौशाला से ही चारा खरीदकर अपने हाथों से गायों को खिलाया. वहीं शहर में अनेक स्थानों पर लोगों ने गायों के लिए चारा-पानी व तिल-गुड़ के लड्डू की व्यवस्था की.

मकर संक्रांति पर चलता रहा दान-पुण्य का दौर


इस अवसर पर युवाओं ने पतंगबाजी का भी लुफ्त उठाया. सुबह से ही पतंगबाजी का दौर शुरु हो गया है. बता दें कि युवाओं ने अपने घर की छत पर डीजे रखकर फिल्मी गानों पर नाच-गाने के साथ पतंगबाजी की. कुछ जगह पर शहरवासियों ने गिल्ली-डंडा खेलकर भी त्यौहार मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details