आगर मालवा। भारी बारिश से सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई, जिले लेकर सोमवार को भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार दिनेश सोनी को सौंपा. किसान संघ ने पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में एक बैठक भी आयोजित की, उसके बाद रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
भारी बारिश से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, ज्ञापन सौंप की मुआवजे की मांग - Memorandum of farmers association
आगर मालवा जिले में सोयाबीन की फसल खराब होने पर मुआवजे की मांग को लेकर भरतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार दिनेश सोनी को ज्ञापन सौंपा है.
सोयाबीन की फसल में पीलापन तथा अफलन की स्थिति के चलते किसानों की ये फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है. किसानों ने ज्ञापन के माध्यम मांग की है कि, सरकार किसानों के खराब फसलों का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा प्रदान करें. गत वर्षों में खराब हुई फसल का बीमा किसानों को नहीं मिल पाया है, फसल बीमा का लाभ भी किसानों को दिया जाए.
भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगरसिंह सिसोदिया ने बताया कि, इस बार सोयाबीन फसल पर कीट ने हमला कर नष्ट कर दिया है. जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उन किसानों की फसल का सर्वे किया जाए और उन्हें नियमानुसार नुकसानी का मुआवजा दिया जाए, यदि किसानों की मदद नहीं की गई, तो किसान आगामी उपचुनाव में सरकार को जवाब देंगे.