मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन से किसानों की फजीहत, कई क्विंटल संतरे खराब - Farmers troubled by lockdown

आगर मालवा में लॉकडाउन के चलते व्यापारी नहीं मिलने के चलते संतरे क्विंटल भर संतरे खराब हो गए जिसे खुले में फेंकना पड़ा.

Farmers troubled by lockdown, orange spoiled all over quintals
क्विंटलों संतरे हुए खराब

By

Published : Apr 4, 2020, 9:27 PM IST

आगर मालवा। जिले में संतरे के सबसे ज्यादा उत्पादन होने के कारण अलग ही पहचान है, साथ ही इस बार सभी जगह संतरे की अच्छी फसल हुई थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण व्यापारी नहीं मिलने के कारण संतरा व्यापारियों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है. जिले के कानड़, नलखेड़ा, सुसनेर आदि क्षेत्रों में किसानों के लिए संतरा मुसीबत खड़ी कर रहा है.

बता दें कि इस समय पौधों में संतरे पूरी तरह से पककर तैयार हैं, ऐसे में संतरे बिना तोड़े ही खेतों में गिर रहे हैं. ज्यादा पकने के कारण संतरे खराब हो रहे हैं, स्थिति यह है कि किसानों को क्विंटल भर संतरे खुले में फेंकना पड़ रहा है. पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और तेज आंधी ने भी संतरे की फसल पर कहर बरपाया था, वहीं अब लॉकडाउन के कारण किसान एक साथ दोहरी मार झेल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details