आगर मालवा।भारी बारिश और सोयाबीन फसलों में पीलेपन के कारण किसानों की खेतों में फसलें चौपट हो चुकी हैं. इसे लेकर किसानों ने आगर में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किया और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ किसान खराब फसल लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और राज्यपाल के नाम संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की मांग की.
सर्वे और मुआवजे को लेकर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में किसानों का हल्लाबोल - demonstration of farmers for compensation
आगर में किसानों ने पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किया और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ किसान खराब फसल लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और राज्यपाल के नाम संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की मांग की.
ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने कहा कि क्षेत्र में बड़े स्तर पर सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचा है. किसानों ने बताया कि प्रशासन ने अभी तक खराब फसलों का सर्वे का काम शुरू नहीं किया है. जिससे क्षेत्र के किसान दोगनी मार का सामना कर रहे हैं, इसलिए प्रशासन जल्द से जल्द सर्वे कर किसानों को मुआवजे की राशि दें. इस दौरान किसानों ने याद दिलाते हुए कहा कि 2018 में किसानों की खराब हुई फसल की बीमा राशि भी बहुत से किसानों को नहीं मिली है. वह बीमा राशि भी किसानों को जल्द से जल्द दी जाए. ज्ञापन दिए जाने के दौरान पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह व अन्य कांग्रेस नेताओं ने अधिकारी को मौके पर ही समस्या के निराकरण करने के लिए घेर लिया, ऐसे में अधिकारियों ने मंगलवार से सर्वे कराने की बात कही है.
बता दें कि कांग्रेस की रैली जैसे ही कलेक्टर कार्यालय पहुंची. वैसे ही कांग्रेस नेताओं ने ताली बजाते हुए कलेक्टर कार्यालय के अंदर घुसने की कोशिश की. इस दौरान तैनात पुलिसकर्मियों ने कांग्रेसियों को हटाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का भी जमकर उल्लंघन किया गया.