मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर नहीं लगने से ग्रामीण परेशान, बिजली ऑफिस का किया घेराव - सुसनेर तहसील न्यूज

आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील में किसानों को बिजली नहीं मिल रही है जिसके चलते उन्होंने बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव किया.

किसानों ने किया बिजली विभाग का घेराव

By

Published : Nov 22, 2019, 2:11 PM IST

आगर मालवा। जिले की सुसनेर तहसील में किसानों ने बिजली विभाग के ऑफिस का घेराव किया. किसानों ने बिजली विभाग पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं. किसानों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से बिजली सप्लाई नहीं हो रही है. जिसके चलते वे सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. बिजली विभाग के दफ्तर के सामने जमकर हंगामा हुआ. साथ ही किसानों ने शहर की बिजली सप्लाई बंद करवा दी.

बिजली ऑफिस का किया घेराव


हालात पर काबू पाने के लिए थाना प्रभारी आलोक परेटिया मौके पर पहुंचे. किसानों का कहना है कि क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर नहीं होने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते उन्हें मजबूरन दफ्तर का घेराव करना पड़ा. घेराव की सूचना बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद भी किसानों से मिलने कोई नहीं पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details