आगर मालवा।रबि फसल की बोवनी के दिन अब करीब आ गए हैं. ऐसे में किसानों को अब यूरिया खाद की जरूरत लग रही है, लेकिन किसानों को एमपी एग्रो के गोडाउन से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसके चलते आक्रोशित किसानों ने 7 नवंबर यानी शनिवार को करीब 2 घंटे तक नेशनल हाईवे-552 पर चक्कजाम की स्थिति निर्मित कर दिया.
बीते एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है, जब किसानों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. किसानों का कहना है कि, वह सुबह से बिना कुछ खाए-पिए घर से सिर्फ यूरिया खाद लेने के लिए ही आते हैं, लेकिन दिन भर भूखे-प्यासे बैठने के बाद भी उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस दौरान किसानों ने कृषि विभाग के उपसंचालक आरती कनेरिया सहित खाद व्यापारियों के ऊपर खाद की कालाबाजारी करने का भी आरोप लगाया है.
घंटो इंतजार के बाद नहीं मिली खाद
शनिवार को विभिन्न गांवों से आए किसानों ने घंटों तक पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो के गोडाउन पर खाद मिलने का इंतजार किया, लेकिन जब एमपी एग्रो के गोडाउन पर लगे ताले नहीं खुले, तो किसानों ने कृषि विभाग के कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया, जहां कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी कनेरिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
पहले किया तहसील रोड जाम