मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरीदी केंद्र पर हो रही लूट के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन - farmers protest at procurement center in agar

समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर उपज तौलने के लिए हम्मालों और तुलावटियों द्वारा रुपयों की मांग किये जाने का आरोप लगाते हुए किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है और नारेबाजी की गई.

farmers-protest-against-the-loot-at-the-procurement-center-in-agar
खरीदी केंद्र पर किसानों से हो रही लूट के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

By

Published : May 9, 2020, 12:36 AM IST

आगर।जिले के ग्राम झलारा में बनाये गए समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर उपज तौलने के लिए हम्मालों और तुलावटियों द्वारा रुपयों की मांग किये जाने का आरोप लगाते हुए किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही हाइवे पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद शुक्रवार शाम को पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित संस्था प्रबंधक को इस मामले में फटकार लगाई.

ग्राम राघोगढ़ के किसान सज्जनसिंह और बाबूसिंह ने बताया कि हम्माल और तुलावटी द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने आ रहे प्रत्येक किसान से 500 रुपए की मांग की जाती है. किसान रुपए नहीं देता है तो माल नहीं तौला जाता है. यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था.

किसानों ने आरोप लगाया है कि हम्माल और तुलावटी दिन में तेज धूप का बहाना बनाकर उपज नहीं तौलते हैं. शुक्रवार को यहां स्थिति काफी खराब हो गई. ऐसे में नाराज किसान एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे. बता दें कि शाम को कलेक्टर संजय कुमार खुद इस खरीदी केंद्र पर पहुंचे और किसानों से बात की. वहीं संबंधित संस्था प्रबंधक को फटकार भी लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details