मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर :खरीदी तो शुरू हुई, अधिकारी भी पहुंचे, लेकिन किसानों ने नहीं बेची उपज - Nodal Officer Rajendra Sharma

मध्यप्रदेश में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य शुरु हो चुका है. इसी कड़ी में आगर में भी गेंहू खरीदी के पहले दिन किसानों को मायूस होना पड़ा. दरअसल उपार्जन केंद्रों में किसान 10-15 क्विंटल गेहं लेकर पहुंचे थे. लेकिन वहां अधिकारी मात्र 3 क्विंटल ही खरीदने की बात कर रहे थे. जिससे नाराज होकर किसान अपनी उपज बेचे बिना ही केंद्र से वापस लौट गए.

Farmers did not sell their produce in wheat procurement centre of agar
किसानों ने नहीं बेची उपज

By

Published : Apr 16, 2020, 12:28 AM IST

आगर। बुधवार से समर्थन मूल्य पर आरम्भ हुई गेंहू खरीदी में पहले दिन ही किसान मायूस हो गए. किसान उपार्जन केंद्रों पर 10 से 15 क्विंटल गेंहू लेकर पहुंचे लेकिन केंद्र तैनात अधिकारी केवल 3 क्विंटल गेंहू खरीदने के नियम किसानों को बताते रहे ऐसे में नाराज किसान अपनी उपज बिना बेचे ही उपार्जन केंद्र से चले गए.

बता दें कि कुछ खरीदी केन्द्रों पर तो खरीदी करने वाली संस्थाएं किसानों का इंतजार करती रही, लेकिन एक भी किसान उपज बेचने नहीं पहुंचा. खरीदी केन्द्र पर खरीदी के लिए बनाये गए जिलें के नोडल अधिकारी किसानों का इंतजार करते रहे. वहीं प्रशासन द्वारा बनाये बनाये गए पूरे जिले भर के इन खरीदी केंद्रों पर एक दिन में 6 किसानों से उपज खरीदी की जानी थी.

सहकारी संस्था सुसनेर के खरीदी केन्द्र पर आए मैना के किसान शिवलाल ने बताया कि उसने तो अपनी उपज का 60 क्विंटल का पंजीयन कराया था. खरीदी के लिये उसे मैसेज भी भेजा गया, वह दो ट्रॉलियों में अपनी उपज भी लेकर आया लेकिन अब अधिकारी मात्र 3 क्विंटल ही खरीदने की बात कर रहे है, जिससे कारण वो अपनी फसल बेचने को तैयार नहीं है.वही नोडल अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने गड़बडियों के संबंध में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत भी करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details