मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने हाइवे पर किया चक्काजाम, कांग्रेस ने दिया समर्थन - Congress support

कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो के गोडाऊन आज काफी संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंचे, लेकिन दोपहर तक भी जब उन्हें खाद नहीं मिली तो उन्होंने हाइवे पर चक्काजाम किया, इसमें कांग्रेस नेताओं ने भी मौके पर पहुंचकर उनका साथ दिया.

Farmers angry on not getting fertilizer Opposed protesting by ducking
खाद नही मिलने से नाराज किसानों ने हाइवे पर किया चक्काजाम, कांग्रेस ने दिया समर्थन

By

Published : Oct 12, 2020, 9:20 PM IST

आगर मालवा। पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो के गोडाऊन के बाहर खाद लेने के लिए सुबह से कतार में खड़े किसानों ने दोपहर तक खाद नहीं मिलने से नाराज होकर अपना आक्रोश जाहिर किया. साथ ही हाइवे स्थित विजय स्तम्भ चौराहे पर चक्काजाम करते हुए जमकर नारेबाजी की.

वहीं मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने भी किसानों को अपना समर्थन दिया और डेढ़ घंटे तक चक्काजाम किया. इस दौरान हाइवे पर दोनो और वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी.

कई गांवों के किसान आज खाद लेने के लिए सुबह 6 बजे से एमपी एग्रो के गोडाऊन के बाहर कतार में लगे हुए थे. दोपहर के 12 बजे तक जब कोई भी अधिकारी खाद्य देने नहीं पहुंचा तो किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नाराज होकर हाइवे पर चक्काजाम कर दिया.

मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी हितेश पाटिल बल सहित मौके पर पहुंचे. वहीं प्रशासन की और से भी कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

सभी ने मिलकर किसानों और कांग्रेस नेताओं को समझाने और जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने और मौके पर एमपी एग्रो के अधिकारियों को बुलाने और समस्या का निराकरण कराने की जिद करते रहे. काफी देर बाद एमपी एग्रो के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों को खाद्य जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर किसान और कांग्रेस नेताओं ने चक्काजाम खोला. इस दौरान वाहन सवारों और किसानों के बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई.

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि, किसान खाद लेने के लिए सुबह से कतार में लगे थे, लेकिन उन्हें दोपहर बाद तक खाद उपलब्ध नहीं कराई गई, उन्होंने कहा कि वो किसानों के साथ हैं. प्रदेश सरकार किसानों को खाद तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है, जब तक किसानों को खाद नहीं मिलता आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details