मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर: किसान दिवस पर बैंक ने किया किसानों का सम्मान - आगर में बैंक ने किया किसानों का सम्मान

आगर मालवा के कानड़ स्थित ऑफ इंडिया शाखा में किसान दिवस मनाया गया और खाता धारक किसानों को फूलमाला पहनाकर उपहार भी दिया गया.

Farmers day
किसान दिवस पर बैंक ने किया किसानों का सम्मान

By

Published : Jul 22, 2020, 2:25 AM IST

आगर मालवा। जिले के कानड़ में आगर रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में किसान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बैंक ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैंक के खाता धारक ग्राम चादन के किसान उदयसिंह तोमर, दोलतराम पटिदार, मुकेश जैन का पुष्पमालाओं से स्वागत कर उपहार दिया गया.

बैंक मेनेजर जीएल पटेल ने कहा कि हर साल हमारी बैंक द्वारा जुलाई माह में किसान दिवस मनाया जाता है. हमारे द्वारा किसानों को कोई परेशानी न हो यही प्रयास रहता है. किसानों की मदद के लिए हम हमेशा ततपर रहते है.

कार्यक्रम को एग्रीकल्चर अधिकारी मयंक कुमार ने भी सम्बोधित किया और कहा की जुलाई का पूरा माह हम किसान दिवस के रुप में मनाते हैं. यही प्रयास रहता है कि किसानों को हर प्रकार की योजना का लाभ मिले और किसानों के सहयोग के लिए बैंक से भी हमारा समन्वय बना रहता है.

इस दौरान बैंक अधिकारी देवेंद्र चौहान, क्लर्क टीनूसिंह राजपूत, क्लर्क शुभम पारासर, शंकरलाल मिणा, केशियर नाथूलाल परमार, गुलाब सिह, दरबारसिह, जितेंद्र देवड़ा, अशोक विश्वकर्मा, जितेंद्र राठौर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details