आगर मालवा। कृषि उपज मंडी में लगातार बारदाने की कमी देखने को मिल रही है. जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कृषि उपज मंडी स्थित नरवल सोसायटी के उपार्जन केंद्र में भी बारदाने की कमी के चलते गेहूं खरीदी रूकने से नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद प्रशासन को किसानों के सामने झुकना पड़ा और लगभग 3 घंटे लंबे जाम के बाद प्रशासन ने बारदाने की व्यवस्था की. और जब किसानों को दिखाया गया तब जाकर जाम खोला गया और कृषि उपज मंडी स्थित नरवल सोसायटी के उपार्जन केंद्र पर खरीदी शुरू की गई.
नरवल सोसायटी के किसानों को गेहूं बेचने के लिए काफी दिनों से इंतजार करना पड़ रहा था. वहीं कुछ दिन पहले केंद्र में बारदाने आए थे लेकिन जिन किसानों का नंबर पहले था उनके गेहूं खरीदने के बाद फिर बारदाने की कमी हो गई.