मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारदाने को लेकर किसानों का चक्काजाम, 3 घंटे बाद खोली सड़क - छावनी नाका चौराहा

उपार्जन केंद्रों में लगातार बारदाने की कमी के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसे लेकर किसानों ने 3 घंटे तक चक्काजाम कर दिया. जब किसानों को बारदाना दिखाया गया तब जाकर जाम खोला गया.

Farmers have done a deed regarding gunny shortage
बारदाने की कमी को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम

By

Published : May 28, 2020, 7:42 PM IST

आगर मालवा। कृषि उपज मंडी में लगातार बारदाने की कमी देखने को मिल रही है. जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कृषि उपज मंडी स्थित नरवल सोसायटी के उपार्जन केंद्र में भी बारदाने की कमी के चलते गेहूं खरीदी रूकने से नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद प्रशासन को किसानों के सामने झुकना पड़ा और लगभग 3 घंटे लंबे जाम के बाद प्रशासन ने बारदाने की व्यवस्था की. और जब किसानों को दिखाया गया तब जाकर जाम खोला गया और कृषि उपज मंडी स्थित नरवल सोसायटी के उपार्जन केंद्र पर खरीदी शुरू की गई.

बारदाना आने के बाद खोला गया जाम

नरवल सोसायटी के किसानों को गेहूं बेचने के लिए काफी दिनों से इंतजार करना पड़ रहा था. वहीं कुछ दिन पहले केंद्र में बारदाने आए थे लेकिन जिन किसानों का नंबर पहले था उनके गेहूं खरीदने के बाद फिर बारदाने की कमी हो गई.

कई किसान बारदाने की कमी होने के कारण अपने गेहूं नहीं बेच पाए. जिससे परेशान होकर, किसानों ने छावनी नाका चौराहे पर गेहूं से भरी अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी कर जाम लगा दिया. वहीं किसानों के समर्थन में कांग्रेसी भी आ गए. पुलिस और प्रशासन के मनाने के बाद भी किसान और कांग्रेसी नही माने जब बारदाना दिखाया गया तब चक्कजाम खोला गया.

एसडीएम महेंद्र कवचे ने बताया कि बारदाने की कमी आ गई थी. इसलिए किसान थोड़े नाराज हो गए थे. बारदाने आ गए हैं और अब किसानों से उपज की खरीदी भी शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details