मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोसायटी के पूर्व प्रबंधक के साथ मारपीट, मामला दर्ज

आगर मालवा की कसाई देहरिया सोसायटी के पूर्व प्रबंधक के साथ 2 लोगों ने जमकर मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

By

Published : Apr 18, 2019, 9:25 AM IST

सोसायटी के पूर्व प्रबंधक के साथ मारपीट

आगर मालवा| फर्जीवाड़ा कर किसानों के खातों से लाखों रुपए हड़पने वाले कसाई देहरिया सोसायटी के पूर्व प्रबंधक राजेश सोनी की बुधवार रात दो लोगों ने जमकर पिटाई की. पूर्व प्रबंधक के परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. पूर्व प्रबंधक ने आरोपियों पर 50 हजार रुपए लूटने का भी आरोप लगाया है.

सोसायटी के पूर्व प्रबंधक के साथ मारपीट

जानकारी के अनुसार पूर्व प्रबंधक राजेश सोनी आगर से अपने गांव मालिखेड़ी जा रहा था, तभी गांव के पास 2 लोगों ने रोककर उसके साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद दोनों लोग उनके पास रखे 50 हजार रुपए लेकर भाग गए. सोनी से जब पुलिस ने विवाद का कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि सरकार की फसल ऋण माफी की घोषणा के बाद 2 लाख रुपए तक का ऋण माफ किया जाना था. इस संबंध में दोनों लोग मुझसे पूछने लगे कि हमारे खाते में अभी तक रुपए क्यों नही आए. जब इस मामले में प्रबंधक ने अनभिज्ञता जाहिर की, तो वे मारपीट करने लगे.

गौरतलब है कि फरियादी राजेश सोनी कसाई देहरिया सोसायटी में प्रबंधक रह चुके हैं. आरोप है कि जब वे प्रबंधक के पद पर थे, उस दौरान उन्होंने किसानों के बैंक खातों में जमकर फर्जीवाड़ा किया है. आरोप है कि उन्होंने कई किसानों के खातों से लाखों रुपये का ऋण निकालकर हड़प लिया था. जिसके बाद किसानों ने प्रबंधक राजेश सोनी की शिकायत कलेक्टर से की थी. शिकायत करने के बाद सोनी पर कार्रवाई की गई थी और उन्हें नौकरी से बरखास्त कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details