मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पलक छपकते ही किसान के लाखों रुपए ले उड़े चोर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

आगर मालवा जिले में एक किसान की बाइक से बीच बाजार लगभग दो लाख रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया. पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

farmers-bag-full-of-nearly-two-lakh-rupees-stolen-from-bike-in-agar-malwa
आगर

By

Published : May 30, 2020, 8:26 AM IST

Updated : May 30, 2020, 3:38 PM IST

आगर मालवा। जिले में एक किसान की बाइक से बीच बाजार लगभग दो लाख रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया. पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस आस-पास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने शाम 7 बजे तक आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन किसी प्रकार का जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई. फिलहाल किसान की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

ग्राम मोयाखेड़ा के किसान लाल सिंह आगर के सहकारी बैंक से पैसे निकाल कर बाइक से लौट रहे थे. बैंक से कुछ ही दूरी पर हाटपुरा क्षेत्र में वो कुछ सामान लेने के लिए रुके और बैग अपने दोपहिया वाहन पर ही छोड़ दिया. कुछ देर में ही जब लाल सिंह ने अपने बाइक की तरफ देखा, तो बैग गायब दिखा. लोगों ने आसपास संदिग्धों को तलाशा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. ऐसे में किसान ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आसपास की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला,

पीड़ित किसान

इस दौरान पुलिस सहकारी बैंक से भी जानकारी लेने पहुंची, जहां बैंक अधिकारियों ने रुपए निकाले जाने की जानकारी दी. हालांकि यहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण अन्य कोई जानकारी नही मिल पाई. पीड़ित किसान लालसिंह ने बताया कि, यह रुपए केसीसी के थे, रुपए का बैग बाइक पर टांग दिया था, थोड़ी ही देर में बैग गायब हो गया.

Last Updated : May 30, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details