आगर मालवा। जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह और कृषि मंत्री सचिन यादव ने किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र बांटे. पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा की, '15 साल की बीजेपी सरकार में किसानों का कर्ज हकीकत में तो क्या सपने में भी माफ नहीं हुआ, हम जो वादा करते हैं, उसे निभाते भी हैं'. एक लाख रुपए तक के कर्ज वाले किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
कर्जमाफी शिविर का किया गया आयोजन, किसानों को मंत्री ने बांटे प्रमाणपत्र - कृषि मंत्री सचिन यादव
आगर मालवा में जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह और कृषि मंत्री सचिन यादव ने किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र वितरित किए.
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा की, 'सीएम कमलनाथ ने आगर जिले को पेयजल के लिए 615 करोड़ रुपये की नई सौगात दी है और इसके तहत वृहद कुंडालिया बांध से पाइपलाइन के जरिये पूरे जिले में प्रत्येक गांव के हरेक घर में लोगों को नल के माध्यम से फ़िल्टर युक्त पानी मिलेगा. आगामी दिनों में सीएम खुद इस योजना का भूमिपूजन करने आपके जिले में आएंगे'. मंत्री ने कहा की, 'हमारी सरकार ने अभी तक जिले में 20 गौशाला का बनाई है और आगामी महीनों में जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में 50 नई गौशालाएं बनाई जाएंगी'.
कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा की, सरकार किसानों की हितैषी है और हमने पहले चरण में 50 हजार और दूसरे चरण में एक लाख रुपये तक के कर्ज किसानों के माफ कर दिए हैं. आगामी दिन में 2 लाख तक कर्ज वाले किसानों का कर्ज भी माफ किया जाएगा, सीएम कमलनाथ खुद आगामी दिनों में आगर जिले से इसकी घोषणा करेंगे.