आगर मालवा। जिले के सालरिया स्थित एशिया के सबसे बड़े गो अभ्यारण्य में गायों की हो रही दुर्दशा को लेकर किसान कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम पर डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे को ज्ञापन सौंपा है.
आगरः गो अभ्यारण्य में गायों की हो रही दुर्दशा, किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन - Farmer congress submitted memorandum
आगर मालवा जिले में गायों की हो रही दुर्दशा को लेकर किसान कांग्रेस ने डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे को ज्ञापन सौंपा है.
![आगरः गो अभ्यारण्य में गायों की हो रही दुर्दशा, किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन Farmer congress submitted memorandum](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:32:56:1600786976-mp-aga-05-goabhyaran-photo-mp10007-22092020193816-2209f-1600783696-603.jpg)
ज्ञापन में बताया गया है कि कामधेनु गौअभ्यारण में पिछले कई दिनों से अधिकांश मजदूर काम पर नहीं आ रहे हैं, जिससे वहां मौजूद गायों को खाने के लिए सुखला, घास नहीं मिल पा रहा है. मजदूरों के अभाव में साफ-सफाई भी कई दिनों से नहीं हुई है.
ज्ञापन में बताया गया है कि मजदूरों को सम्बंधित ठेकेदार ने 3-4 माह का वेतन नहीं दिया है, जिसके चलते मजदूरों ने काम बंद कर दिया है. मजदूरों के न होने से गायों के लिए खान-पान की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में गायों की काफी दुर्दशा हो रही है. इसलिए इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की गई है.इस अवसर किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवराज सिंह, किसान कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गुर्जर, डॉ. गबुद्दीन खान, उपस्थित रहे.