मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगरः गो अभ्यारण्य में गायों की हो रही दुर्दशा, किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

आगर मालवा जिले में गायों की हो रही दुर्दशा को लेकर किसान कांग्रेस ने डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे को ज्ञापन सौंपा है.

Farmer congress submitted memorandum
किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 23, 2020, 12:35 AM IST

आगर मालवा। जिले के सालरिया स्थित एशिया के सबसे बड़े गो अभ्यारण्य में गायों की हो रही दुर्दशा को लेकर किसान कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम पर डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे को ज्ञापन सौंपा है.

किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में बताया गया है कि कामधेनु गौअभ्यारण में पिछले कई दिनों से अधिकांश मजदूर काम पर नहीं आ रहे हैं, जिससे वहां मौजूद गायों को खाने के लिए सुखला, घास नहीं मिल पा रहा है. मजदूरों के अभाव में साफ-सफाई भी कई दिनों से नहीं हुई है.

ज्ञापन में बताया गया है कि मजदूरों को सम्बंधित ठेकेदार ने 3-4 माह का वेतन नहीं दिया है, जिसके चलते मजदूरों ने काम बंद कर दिया है. मजदूरों के न होने से गायों के लिए खान-पान की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में गायों की काफी दुर्दशा हो रही है. इसलिए इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की गई है.इस अवसर किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवराज सिंह, किसान कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गुर्जर, डॉ. गबुद्दीन खान, उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details